जन्म के बाद पहले साल में शिशु का विकास (baby development) बहुत तेजी से होता है। हम सभी जानते हैं कि हर बच्चा अलग होता है और उसके विकास की गति भी कभी भी एक जैसी नहीं हो सकती है। कुछ बच्चों का विकास अपनी उम्र के हिसाब से ठीक होता है, तो वहीं कुछ बच्चे अपनी उम्र के बच्चों से कुछ महीने पीछे रहते हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो अपनी उम्र से ज्यादा तेज गति से विकास करते हैं। जी हां, इस स्थिति को ग्रोथ स्पर्ट्स (Growth spurts) कहते हैं। ग्रोथ स्पर्ट्स का मतलब है कम समय में बच्चे की लंबाई और वजन में तेजी से वृद्धि होना।
In the first year after birth, the baby develops very fast. We all know that every child is different and the speed of his development can never be the same. Some children develop well according to their age, while some children remain a few months behind children of their age. Apart from this, there are some children who develop at a faster pace than their age. Yes, this condition is called growth spurts. Growth spurts mean rapid increase in the height and weight of the child in a short time.
#growthspurts #growthspurtsmeaning #growthspurtsintoddler #growthspurtssymptoms #growthspurtsmindset #growthspurtskyahotahai
~HT.318~PR.111~ED.120~